
अगर हम हंसने और हंसाने की बात करते हैं तो बड़े-बड़े कॉमेडियन चार्ली चैपलिन को अपना गुरु मानते हैं. क्योंकि वे एक ऐसे इंसान थे जिनकी हरकतें हमें हंसने पर मजबूर कर देती थी और किसी इंसान को हंसाना दुनिया का सबसे मुश्किल काम माना जाता है.
आज रोचक सफर में हम आपको चार्ली चैपलिन के 20 ऐसे विचारों के बारे में बताएंगे जो आपकी सोच बदल सकते हैं. Charlie Chaplin Insprational Qouets in Hindi..
1. मैं हमेशा बरसात में घूमना पसंद करता हूं, ताकि कोई मुझे रोते हुए ना देख सके.
2. हंसी के बिना बिताया हुआ दिन, बर्बाद किया हुआ दिन हैं.
3. यदि आप केवल मुस्कुराएंगे तो आप पाएंगे कि जीवन अभी भी मूल्यवान हैं.
4. असल में हंसी का कारण वही चीज़ बनती है जो कभी आपके दुख का कारण होती हैं.
5. बिना कुछ किए, सिर्फ कल्पना करने का कोई मतलब नही हैं.
6. सबसे दुखद जिसकी मैं कल्पना कर सकता हूं वो है विलासता का आदी होना.
7. मुझे लगता है सही समय पर गलत काम करना जीवन की कई विडंबनाओं में से एक हैं.
8. किसी आदमी का असली चरित्र तब सामने आता है. जब वो नशे में होता हैं.
9. ज़िंदगी करीब से देखने में एक त्रासदी है और दूर से देखने में कॉमेडी.
10. जरूरतमंद दोस्त की मदद करना आसान है, लेकिना उसे हमेशा अपना समय दे पाना संभव नही होता.

11. असफलता महत्वहीन है, अपना मज़ाक उड़ाने के लिए सबसे ज़्यादा हिम्मत चाहिए.
12. इस दुनिया में कुछ भी स्थाई नही है, हमारी मुसीबत भी नही.
13. मैं ईश्वर के साथ शांति से हूं, मेरा टकराव इंसानों के साथ हैं.
14. ज़िन्दगी बढ़िया हो सकती है अगर लोग आपको अकेला छोड़ दें.
15. ये बेरहम दुनिया है और इसका सामना करने के लिए तुम्हें भी बेरहम होना होगा.
16. मैं पैसों के लिए बिजनेस में गया, और वहीं से कला पैदा हुई. यदि इस टिप्पणी से लोगों का मोह भंग होता है तो मैं कुछ नहीं कर सकता. यही सच हैं.
17. आप किसका मतलब जानना चाहते हैं ? ज़िन्दगी इच्छा है, मतलब नहीं.
18. जनता कि हंसी ही मेरी कमजोरी हैं, इसके लिए मैं कुछ भी करने के लिए तैयार हूँ.
19. मेरा दर्द किसी के लिए हंसने की वजह हो सकता है, पर मेरी हंसी कभी किसी के दर्द की वजह नहीं बनेगी.
20. शीशा मेरा सबसें अच्छा मित्र है, क्योंकि जब मैं रोता हूं तब वह कभी हंसता नही हैं.
Leave a Reply